Student Module Update : समस्त परिषदीय, माध्यमिक एवं अन्य समस्त विद्यालय प्रबन्धन ध्यान दें
समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ है कुछ विद्यालयों द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल में निम्न अनियमितताएं की जा रही हैं-
1. स्टूडेंट को वास्तविक कक्षा से ड्रॉपबॉक्स के अनुसार इतर कक्षा में इम्पोर्ट किया जा रहा है।
2. स्टूडेंट के माता पिता के नाम मे प्रीफिक्स (यथा Mr, Mrs, Dr आदि) का प्रयोग किया जा रहा है।
3. जनरल प्रोफाइल को बिना बिंदुवार (यथा caste, category आदि) जांचे वेरीफाई किया जा रहा है।
4. स्टूडेंट्स का आधार सत्यापित न करके 12बार 9 दर्ज करके सत्यापन को स्किप किया जा रहा है।
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है
👉🏻इस वर्ष सभी स्टूडेंट्स को आधार से वेरीफाई करें।
👉🏻माता पिता के नाम मे कोई प्रीफिक्स/इनिशियल न दर्ज करें।
👉🏻Caste Category आदि सावधनी पूर्वक दर्ज करें और एडमिशन नम्बर शुद्ध करें।
👉🏻आयुसंगत कक्षा में ही प्रवेश दें, शासन से अनुमति मिलते ही छूटे बच्चों को जोड़ने के विकल्प दिए जाएंगे किन्तु कोई डुप्लीकेट एंट्री न हो इसलिए पहले आधार और search student विकल्प से भकिभाँति जांच करने के बाद ही S02 देंगे, इसका ध्यान रखेंगे।
👉🏻 PEN के अभाव में प्रवेश से मना न किया जाए न ही बलात रिपीटर बनाया जाए।
-स्टेट एडमिन