छात्रा से स्कूल में शिक्षक ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़/अकराबाद, । मर्यादा को तार-तार करते हुए गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया। धनीपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सिहोर में मंगलवार को एक नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़ की। जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।
सूचना पर पहुंचे बीएसए और बीईओ ने प्रथम दृष्टया अध्यापक चंद्र प्रकाश सक्सेना को दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं भाई की तहरीर पर अकराबाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर यौन अपराध सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विकासखंड धनीपुर के गांव जल्लुपुर सिहोर स्थित संविलियन विद्यालय में मंगलवार की दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब कक्षा आठ की एक छात्रा के साथ विद्यालय के अध्यापक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।