Primary ka master

छात्रों ने शिक्षक को पीटा, दो नामजद समेत 10 अज्ञात पर केस

Written by Gaurav Singh

छात्रों ने शिक्षक को पीटा, दो नामजद समेत 10 अज्ञात पर केस

परसामलिक। स्कूल जा रहे शिक्षक की महदेईया चौराहे पर रोककर छात्रों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने दो नामजद समेत 10 अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

ग्राम पंचायत सिरसिया मशर्की टोला पिपरवास निवासी अभिमन्यु वरूण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया में वह रतनपुर में विश्वम्भर नाथ जनता इंटरमीडिएट काॅलेज में शिक्षक हैं। बुधवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य चल रहा था। विद्यालय के कक्षा 12वीं के कुछ छात्र शौचालय में सिगरेट पीकर फेंक दिए थे। दोनों छात्रों को बुलाकर डांट फटकार लगाई थी।बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से काॅलेज जा रहे थे। महदेईया चौराहे के पास दर्जनों छात्रों ने रोककर पिटाई कर दी। घायल होने के बाद फरार हो गए। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर दो नामजद व 10 अज्ञात छात्रों केस दर्ज हुआ है।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment