प्राथमिक स्कूल में छात्र की पिटाई करने पर शिक्षक निलंबित
शाहगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल जलामा में शुक्रवार को छात्र की पिटाई करना शिक्षक को भारी पड़ा। अभिभावक की शिकायत पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित करते हुए बीईओ मुसाफिरखाना व अमेठी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
मुंशीगंज थाने के जलामा गांव निवासी लल्लन ने शुक्रवार को प्राथमिक स्कूल जलामा के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार गौतम पर अपने पुत्र विशाल की पिटाई करने व पिटाई से गाल सहित कई स्थानों पर चोट आने का आरोप लगाकर शिकायत की। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बीईओ शाहगढ़ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।बीईओ शाहगढ़ ने शनिवार को जांच करने के बाद छात्रों में भय व्याप्त करना, विभाग की छवि धूमिल करने, शिक्षक गरिमा आचरण का अनुपालन नहीं करने व उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप प्रथम दृष्टया सही पाते हुए रिपोर्ट दी। बीएसए ने प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार गौतम को निलंबित करते हुए उच्च प्राथमिक स्कूल, टेकई तिवारी से संबद्ध किया है।
जांच बीईओ अमेठी व मुसाफिरखाना को सौंपते हुए आरोप पत्र जारी कर प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। बीएसए ने बताया कि जांच के बाद मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।