शिक्षक ने छात्राओं को जमकर पीटा परिजनों ने स्कूल किया हंगामा जानें क्या मामला
टीचर ने छात्राओं को जमकर पीटा, परिजनों का हंगामा
लालाबाद के एक स्कूल में मंगलवार को एक शिक्षक ने आठ छात्राओं को पीट दिया। जब शिक्षक क्लास में आए तो छात्राएं खड़ी नहीं हुईं, जिससे शिक्षक गुस्सा हो गए। इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल में पुलिस बुला…
लालाबाद के रामलीला मैदान के पास स्थित एक स्कूल में टीचर ने मंगलवार को जमकर पीटा। पीटने का कारण बस इतना था, जब टीचर क्लास में आए तो छात्राएं खड़ी नहीं हुईं, इस बात पर टीचर को गुस्सा आ गया। टीचर ने आठ छात्राओं को डंडे से पीटा। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया, जिसके कारण अभिभावकों ने स्कूल में पुलिस बुला ली। मंगलवार को सभी बच्चे बैठे थे। इसी दौरान विद्यालय के पुरुष शिक्षक क्लास में पढ़ाने के लिए दाखिल हुए। शिक्षक के दाखिल होने पर छात्र छात्राएं जब नहीं उठे तो गुरु जी को गुस्सा आ गया। आरोप है कि इस दौरान गुरु जी ने क्लास की आठ छात्राओं को जमकर कूट दिया। जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए, इसके बाद स्कूल में जमकर जमकर हंगामा हुआ। आखिरकार पुलिस को बीच में आकर मामले को शांत कराना पड़ा।