शिक्षक दिवस: छात्र से पैर दबवाते सरकारी विद्यालय में शिक्षक का वीडियो वायरल, बैठी जांच
यूपी के फिरोजाबाद में शिक्षक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुर्सी पर आराम फरमाते शिक्षक का छात्र से पैर दबवाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर शिक्षक के विरुद्ध अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
पांच सिंतबर को शिक्षक दिवस पर पूरे देश में गुरु-शिष्य परंपरा का यह पर्व मनाया जा रहा है। इस बीच,एक ओर जहां शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एक शिक्षक का छात्र से पैर दबवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर डीआईओएस ने जांच कमेटी बना दी है। वहीं, प्रधानाचार्य ने भी कार्रवाई की बात कही है
फरिहा क्षेत्र का है मामला
शिक्षक की छवि को धूमिल करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में शिक्षक छात्रों से पैर दबवाते दिख रहे हैं। यह वीडियो फरिहा के विद्याराम इंटर कॉलेज का है। विद्याराम इंटर कॉलेज में एक शिक्षक अजय कुमार का छात्र से पैर दबवाते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षक कुर्सी पर बैठे हैं और पैर बेंच पर रखे हैं। छात्र शिक्षक का पैर दबा रहा है। यह शिक्षक सामाजिक विषय के बताए जा रहे हैं। हालांकि, जांच के लिए डीआईओएस ने कमेटी गठित कर दी है।
यह बोले डीआईओएस
डीआईओएस धीरेंद्र कुमार का कहना है कि विद्यालय में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए शिक्षक जिम्मेदारी निभाएं। पैर दबवाते हुए वीडियो वायरल हुआ है, उसे गंभीरता से लिया है। हमने राजकीय विद्यालय के शिक्षक को जांच सौंप दी है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। वहीं, प्रधानाचार्य महेश कुमार का कहना है कि संविदा पर कार्यरत शिक्षक अजय कुमार है, जो वीडियो में नजर आ रहा है। उन्हें नोटिस देकर उनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा।