Primary ka master

शिक्षिका कराती है बच्चों से मालिश, बीएसए ने थमाया नोटिस

Written by Gaurav Singh

शिक्षिका कराती है बच्चों से मालिश, बीएसए ने थमाया नोटिस

झाँसी : बबीना ब्लॉक के कन्या प्राथमिक रक्सा की शिक्षिका सोनिया बख्शी के बच्चों को परेशान करने की शिकायत मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ने गम्भीरता से लिया है। बीएसए ने शिक्षिका को दिए नोटिस में कक्षा में शिक्षण कार्य नहीं करने तथा अध्यापक सेवा नियमावली तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर स्पष्टीकरण माँगा है। शिक्षिका पर छोटे-छोटे बच्चों से हाथ के पंखे से हवा करवाने, सिर कीविद्यालय मालिश करवाने तथा स्कूल में झाडू लगवाने का खिलाफ कार्य कराने का आरोप है। शिक्षिका पर निपुण भारत मिशन के तहत शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की तरफ ध्यान नहीं देने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नहीं करने का भी आरोप है। बीएसए ने सभी शिकायतों का स्पष्टीकरण देने को कहा है। इस सम्बन्ध में बीएसए ने बताया कि नोटिस का जवाब स्पष्ट तौर पर नहीं मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक बच्चों के संरक्षण होते हैं. और इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment