Primary ka master

Teacher News: विद्यालय में शिक्षिका की तबीयत बिगड़ी और सीने में उठा दर्द फिर चली गई जान

Written by Gaurav Singh

Teacher News: विद्यालय में शिक्षिका की तबीयत बिगड़ी और सीने में उठा दर्द फिर चली गई जान

शासकीय स्कूल की शिक्षिका की घर पर तबीयत बिगड़ी और उसे सीने में दर्द होने लगा। परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को डॉक्टर्स ने साइलेंट अटैक होने की संभावना बताई। संदिग्ध मौत होने से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।

पुलिस ने बताया सेवंती पति दीपक ग्रेवाल उम्र 48 वर्ष निवासी वैकुंठ धाम कॉलोनी मक्सीरोड़ जवासिया के शासकीय स्कूल में शिक्षिका थी। बुधवार को वे अपनी 12 वर्षीय बेटी आईना के साथ घर पर थी। उनका बेटा शुभम बाहर गया हुआ था।

रात के समय अचानक सेवंती को घबराहट हुई और फिर के सीने में दर्द होने लगा। मां को दर्द से कराहता देख बेटी ने शोर मचाकर अन्य परिजनों को बुलाया। सभी लोग उन्हें लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।

 

बेटे शुभम ने बताया प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर ने मृत बताया तो हम उन्हें दूसरे अस्पताल लेकर गए। वहां भी डॉक्टर्स ने यही बात बताई, इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment