Primary ka master

TGT PGT Bharti: टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार खाली पद

Written by Gaurav Singh

TGT PGT Bharti: टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार खाली पद

युवा मंच के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों छात्रों ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने एक सप्ताह में टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार खाली पदों को शामिल करने का निर्णय नहीं लिया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

घंटों चले प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपसचिव शिवजी मालवीय और नवल किशोर को सौंपा। ज्ञापन में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, एडेड उच्च प्राथमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय व आईटीआई में अनुदेशक के सभी रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित किया जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड शिक्षक पदों का सृजन व माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने जैसे मुद्दों हल करने की मांग की। उपसचिव शिवजी मालवीय व नवल किशोर ने छात्रों से वार्ता कर जल्द परीक्षा कैलेंडर जारी करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अनिल सिंह, शीतला प्रसाद ओझा, जय प्रकाश यादव, रवीन्द्र पांडेय, शैलेश चौबे, रोहित सिंह, एडवोकेट प्रदीप चौधरी, भानु प्रताप सिंह, राजीव कुमार ओझा, ज्ञान चंद सरोज, कुलदीप शुक्ल, प्रवीण यादव, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment