शिक्षक नदारद… स्कूल की छत पर खेल रहे थे बच्चे, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू
मामला सिंधौली के कीरतपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पर शिक्षक धर्मेंद्र के अनुपस्थित होने पर बच्चे क्लास से बाहर आकर खेलने लगे। कुछ बच्चे दीवार और छज्जे के सहारे स्कूल की छत पर भी चढ़ गए।
शाहजहांपुर के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की अनुपस्थिति में बच्चे स्कूल की छत पर चढ़कर खेलने लगे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच शुरू करा दी है। उधर, ग्रामीणों की कहना था कि शिक्षकों की अनदेखी से बच्चों के साथ हादसा भी हो सकता था।
ग्रामीणों ने बनाया था वीडियो
बच्चे छत पर चढ़कर दौड़ने लगे। छत पर कोई बाउंड्री नहीं है। ऐसे में बच्चों के गिरने का डर भी था। किसी ग्रामीण ने छत पर खेल रहे बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वीडियो के आधार पर यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि घटना बुधवार की है या पुरानी है।
वायरल वीडियो जब बीएसए दिव्या गुप्ता तक पहुंचा तो उन्होंने जांच कराने की बात कही। बीएसए ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। अध्यापक धर्मेंद्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।