Uncategorized

शिक्षिका ने शिक्षामित्र पर छेड़छाड़ का विरोध, धमकी अन्य स्टाफ पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया

Written by Gaurav Singh

शिक्षिका ने शिक्षामित्र पर छेड़छाड़ का विरोध, धमकी अन्य स्टाफ पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टूंडला ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ रहा है। शिक्षिका ने शिक्षामित्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अन्य स्टाफ पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच आई तो सोमवार को एबीएसए सुधीर कुमार जांच को पहुंचे। उन्होंने स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं।

प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक पर प्रधानाध्यापिका का चार्ज है। शिक्षिका आरोप है कि शिक्षामित्र गंदी-गंदी बात करता था। किडनैप करने के साथ जान से मारने की धमकी देता है। शिक्षिका ने यह बात अपनी सेना में तैनात अपने पति को बताई। थल सेना के सीओ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। पुलिस 10 दिन पूर्व जब विद्यालय गई।

क्षेत्रीय लोगों ने दोनों लोगों को समझाकर शिक्षामित्र को दूसरे विद्यालय में अटैच करा दिया। शिक्षामित्र ने पुन: उसी विद्यालय में पहुंचने के लिए छात्र-छात्राओं को समझा दिया कि विद्यालय मत आओ, तभी वह वापस आ सकेंगे। शिक्षिका ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। शिकायत पर जांच करने के लिए एबीएसए टूंडला सुधीर कुमार पहुंचे। उन्होंने शिक्षामित्र, शिक्षिका के साथ अन्य स्टाफ का बयान दर्ज किया। बीईओ पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपेंगे।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment