Primary ka master

ट्रक ने तीन छात्राओं को मारी टक्कर, एक की मौत

Written by Gaurav Singh

ट्रक ने तीन छात्राओं को मारी टक्कर, एक की मौत

सलोन (रायबरेली)। एक बेकाबू ट्रक ने शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही तीन छात्राओं को टक्कर मार दिया। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। भड़के लोगों ने छात्रा का शव रखकर रायबरेली-प्रतापगढ़ हाईवे जाम कर दिया। इसमें छात्राएं भी शामिल रहीं। पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया है।

 

सलोन कोतवाली क्षेत्र के कालू जलालपुर ग्राम पंचायत के पूरे नारायण गांव की रहने वाली कंचन (17) पुत्री रतिपाल, शैलजा (16) पुत्री रामशंकर कक्षा आठ और कक्षा 10 में पढ़ने वाली आरती (16) पुत्री स्व. रघुनाथ अलग-अलग साइकिलों से करहिया बाजार स्थित कान्हा शिक्षा निकेतन विद्यालय जा रही थी।

सुबह लगभग पौने आठ बजे बरुआपुल चौराहा पर प्रतापगढ़ की तरफ से सलोन की ओर आ रहे रहे अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा जाकर तीनों छात्राओं की साइकिल को टक्कर मार दी। घटना के दौरान तीनों छात्राएं ट्रक के नीचे फंस गईं। इसके बाद चालक ने तीन बार गाड़ी को आगे-पीछे किया। इससे छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक के नीचे फंसी छात्राओं को पकड़कर बाहर निकाला। छात्रा शैलजा की मौके पर मौत हो गई, जबकि कंचन और आरती की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से कंचन को एम्स रेफर किया गया। घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे। सभी में रोना पिटना मच गया। हादसे में साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।

दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर सीओ सलोन प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह के साथ आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर रायबरेली-प्रतापगढ़ हाईवे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना पर एसडीएम अभिषेक कुमार पहुंचे। एसडीएम ने मृतक छात्रा के परिजनों को आर्थिक मदद व बड़ी बहन के लिए शादी का अनुदान, आवास एवं घायल छात्राओं के इलाज का खर्च सरकारी सहायता से दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर परिजनों व लोगों का गुस्सा शांत हो गया। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता रामशंकर की तहरीर पर पहले अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बाद में चालक को पकड़ लिया गया।

 

दो किमी दूर तक लगी वाहनों की कतारें

परिजनों व लोगाें के जाम लगाने के चलते रायबरेली-प्रतापगढ़ हाईवे पर तीन घंटे तक वाहनों की रफ्तार थमी रही। दोनाें तरफ दो किमी दूर तक वाहन की कतारें लगी रही। इससे आवागमन ठप रहा। उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीएम के आश्वासन पर लोग शांत हुए, तब कहीं जाकर आवागमन शुरू हो सका।

परशदेपुर का रहने वाला है चालक

कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि एफआईआर तो अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज की गई है, लेकिन चालक परशदेपुर का रहने वाला है। जांच में उसका नाम प्रकाश में लाया जाएगा। चालक को पकड़ लिया गया है।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment