Up Weather today: यूपी में मानसून हुआ मेहरबान 35 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, कुछ हिस्सों में तो येलो अलर्ट जारी
Weather today :आगरा में झमाझम वर्षा होने के कारण लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत भरी सांस मिली है आगरा में झमाझम बारिश हुई है। लोग इस गर्मी के महीने में मन्नत मांग रहे थे इंद्रदेव से की वर्षा कब होगी और आज उनकी सुन ली। कई जिलों में तो भारी बरसात होने के कारण सड़क मार्ग पर जल भराव हो गया है जिसके कारण लोगों को आने जाने में समस्या भी हो रही है और कुछ लोग इस बारिश से खुश भी हैं किसानों को अपने धान रोपेने के लिए बारिश का होना अतः आवश्यक है।, और नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है वहीं शहरी क्षेत्र में भी जल भराव से स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं की पोल खोल रखी है।
शुक्रवार को आईएमडी द्वारा तीन दर्जन से भी अधिक जिलों में बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया था मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में कम बारिश होने के कारण अगस्त और सितंबर में बादल जमकर बरसेंगे और जोरदार बारिश होगी।
और वही आगरा की बात करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि शनिवार को भी आगरा के ऊपर बादल छाए रहेंगे। और वर्षा के आसार हैं वहीं अलीगढ़ की बात करें तो तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और हल्की बारिश होने के अनुमान दिखाए गए हैं।
मौसम विभाग ने बरेली जनपद में पिछले तीन दिनों से येलो अलर्ट जारी किया है लेकिन यहां पर केवल बूंदाबांदी ही हो रही है यहां पर झमाझम वर्षा होने का अनुमान लगाया गया था। इसीलिए बरेली जनपद के तापमान पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है यहां अभी भी मौसम उमस गर्मी दे रहा है, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.7 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस देखा गया है। इसी बीच मौसम विज्ञानी अतुल कुमार कहते हैं कि रविवार तक यहां कोई बारिश के आसार नहीं हैं।
जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में वज्रपात के संकेत मिल रहे हैं