UP Rain Alert: : उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, गरज-चमक यूपी में मानसून हुआ सक्रिय
सावन के महीने में झमाझम बारिश का सिलसिला हुआ जारी आज मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि हल्की बौछार है तो चल रही है और जोरदार बारिश के आसार जताए जा रहे है। मॉनसून सक्रिय है. आपको बता दें कि इसी के चलते आज यानि बुधवार को यूपी के कई जिलों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में इस पूरे सप्ताह जोरदार बारिश का भी अनुमान लगाया है
आज कौन-कौन से जिलों में होगी बारिश और कहां पर सबसे ज्यादा बारिश होने के आसार जताई गए हैं?
मौसम विभाग ने प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, चंदौली, वाराणसी, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, हाथरस, सीतापुर, बाराबंकी, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त के लिए यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।