Weather today

UP Weather Update: यूपी में आज यहां होगी मूसलाधार बारिश, IMD की लिस्ट में देखें कौनसे जिले शामिल

UP Weather today
Written by Gaurav Singh

UP Weather Update: यूपी में आज यहां होगी मूसलाधार बारिश, IMD की लिस्ट में देखें कौनसे जिले शामिल

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता जारी है. ऐसे में लोगों को बारिश और तेज हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली है. अब ये माना जा रहा है कि आज होने वाली बारिश मॉनसून की आखिरी बारिश हो सकती है. इस बीच लोग ये जानना चाहते हैं कि आज प्रदेश के किन-किन जिलों में बारिश की संभावना है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बीच IMD ने बताया है कि सूबे में आज कहां-कहां बारिश हो सकती है, जिसे आप खबर में आगे जान सकते हैं.

 

इन जिलों में होगी बहुत भारी बारिश

देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

इन जिलों में होगी तेज बारिश

बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की आशंका है.

 

इन जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरािपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

यूपी में कब होगी मॉनसून की वापसी

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में मॉनसून की विदाई तब मानी जाएगी जब हवाएं शुष्क हो जाएंगी और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी रुक जाएगी. तब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश होती रहेगी।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment