Sarkari Yojana

UPI Payment PIN Password: बदलने जा UPI पासवर्ड, NPCI ला रहा नया पेमेंट सिस्टम, Gpay, PhonePe यूजर्स दें ध्यान

Written by Gaurav Singh

UPI Payment PIN Password: बदलने जा UPI पासवर्ड, NPCI ला रहा नया पेमेंट सिस्टम, Gpay, PhonePe यूजर्स दें ध्यान

UPI Payment PIN Password: ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं से आम जनता परेशान है। साथ ही NPCI और RBI भी इस समस्या से चिंतित है। ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित बनाने के मकसद से यूपीआई पिन पासवर्ड की जगह फेस स्कैन और फिंगरप्रिंट स्कैन पेमेंट सिस्टम लाया जा रहा है।

 

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत ऑनलाइन पेमेंट को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाया जाएगा। हालांकि इसका सीधा असर ऑनलाइन पेमेंट यूजर्स पर पड़ने वाला है। बता देंकि मौजूदा वक्त में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको 4 या फिर 6 अंकों वाला पिन पासवर्ड डालना होता है, लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है।

फेस स्कैन और फिंगरप्रिंट से होगा पेमेंट

दरअसल एनपीसीआई कुछ स्टार्टअप से बातचीत कर रही है, जिससे पिन पासवर्ड की जगह पर बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन को यूपीआई बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट में रोलआउट किया जा सके। पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने भी बैंकों को ओटीपी और कार्ड से लेनदेने के लिए नए विकल्प को खोजने पर जोर दिया है। जैसा कि मालूम है कि आज के वक्त में कार्ड से पेमेंट करने के लिए मोबाइल ओटीपी की जरूरत होती है। साथ ही यूपीआई पेमेंट के लिए पिन पासवर्ड जरूरी होते हैं। लेकिन नए बदलाव के साथ यूजर्स फिंगरप्रिंट या फिर फेस स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। आपको मालूम होगा कि आईफोन डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फेस स्कैन करना होता है। इसी तरह ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।

 

ऑनलाइन फ्रॉड से आरबीआई सख्त

रिजर्व बैंक की मानें, तो पिन पासवर्ड की वजह से कई सारे ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑनलाइन पेमेंट को लेकर चिंतिंत है। यही वजह है कि RBI ने बैंकों को अन्य ऑप्शन सर्च करने को कहा है। पिन बेस्ड मोबाइल पेमेंट को 3 साल से ज्यादा वक्त हो गया है। रिपोर्ट की मानें, तो अगले 3 माह में NPCI की तरफ से बायोमेट्रिक बेस्ड यूपीआई पेमेंट को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए एनपीसीआई की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।

पिन पासवर्ड की दिक्कत क्या है?

पिन पासवर्ड एक सिक्योर ऑप्शन है, लेकिन इसकी दिक्कत यह है कि अगर किसी को एक बार आपका पिन पासवर्ड मालूम चल गया, तो वो उसकी मदद से आपके फोन से पैसे ट्रांसफर कर सकता है, जबकि फेस स्कैन और बायोमेट्रिक में ऐसा नहीं होने वाला है। यही वजह है कि NPCI और आरबीआई को ओर से टू फैक्टर अथेंटिकेशन के लिए बायोमेट्रिक के इस्तेमाल पर जोर दिया जारहा है।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment