Viral video: पढ़ाने का तरीका है अलग, सोशल मीडिया पर अक्सर रहते हैं वायरल, जानें इनका तरीका
Viral video महाराजगंज के कंपोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारीपट्टी के शिक्षक अरविंद विश्वकर्मा का पढ़ाने ता तरीका कुछ अलग है. शिक्षक अरविंद विश्वकर्मा बच्चों को टीएलएम किट के माध्यम से पढ़ाते हैं. इससे बच्चे गणित के कठिन पहलुओं को भी आसानी से सीख जाते हैं. इसके अलावा अरविंद बच्चों को गाना गाकर भी पढ़ाते हैं. सोशल मीडिया पर भी इनके वीडियो वायरल होते रहते हैं.
यूपी के महाराजगंज जिला स्थित कंपोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारीपट्टी के शिक्षक अरविंद विश्वकर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इनके वायरल होने की खास वजह इनके पढ़ाने की अलग विधि है. वैसे तो छोटे बच्चों को पढ़ाना काफी मुश्किल माना जाता है. लेकिन, अरविंद विश्वकर्मा बच्चों को बेहद रोचक तरीके से पढ़ाते हैं. उनके पढ़ाने का अपना एक अलग तरीका है, जिससे छोटे बच्चे कठिन विषय को भी आसानी से समझ जाते हैं. साथ ही जब यह क्लास में एंट्री करते हैं तो बच्चों में पढ़ने की एक ललक और उनके चेहरे पर प्रसन्नता दिखती है।
इन दो पद्धति से बच्चों को देते हैं शिक्षा
कंपोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारीपट्टी के शिक्षक अरविंद विश्वकर्मा ने लोकल 18 बताया कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान पैदा करने के लिए अलग-अलग पद्धतियों का प्रयोग करते हैं. अलग-अलग विषयों के लिए टीएलएम किट और गायन का प्रयोग करते हैं. इसके माध्यम से कठिन से कठिन विषय को भी बच्चों के लिए बेहद आसान बना देते हैं. इसका फायदा यह होता है कि बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई भी करते हैं. छोटे बच्चे जब किसी विषय को व्यावहारिक रूप में समझते हैं तो वह उनके जहन में बस जाता है और हमेशा याद रहती है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग टीएलएम किट बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. इससे बच्चों को पढ़ाने में आसानी होती है.
बेहद सस्ती वस्तुओं से बनाते हैं टीएलएम किट
शिक्षक अरविंद विश्वकर्मा ने लोकल 18 बताया कि टीएलएम किट बनाने के लिए सस्ती से सस्ती वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता है. हालांकि इसको बनाने में कुछ ना कुछ खर्च करना ही पड़ता है. अरविंद विश्वकर्मा को अलग-अलग स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है. हाल ही में उन्हें एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित किया गया है, जो इसी महीने में होना है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.