Weather alert today: बारिश थमती दिखाई नहीं दे रही, लोगों के घरों में घुसा पानी, जगह-जगह जलभराव, यूपी में मौसम का हाल
Weather alert today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि घरों में एसी-कूलर सब बंद हो गए हैं। कई लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया इस बार सितंबर में ठंड का अहसास होने लगा है। दिल्ली ही नहीं देश के कई और राज्यों में जमकर बारिश हो रही। आइए जानते हैं आज दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राजों में कैसा रहेगा मौसम।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली और एनसीआर में तो शुक्रवार को करीब-करीब पूरा दिन ही बारिश होती रही। जिसका सीधा असर घर से बाहर निकले लोगों पर हुआ। कई जगह जलभराव की खबरें आईं। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित रही। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग राज्यों में आज मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से मौसम करवट बदलेगा। बारिश का दौर कुछ थम सकता है। इसका मतलब दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा हो सकता है। वहीं हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट है।
आज इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में कहीं-कहीं हल्की से मध्य बारिश के आसार हैं। हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश संभव है। मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में एक दो जगहों में मध्यम बारिश हो सकती है। वैसे भी देश के कई हिस्सों में मॉनसून बेहद एक्टिव है। इसी के चलते बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा।