Primary ka master

बिना किसी सूचना के तीन साल गायब हैं दो शिक्षिकाएं, अब नौकरी पर लटकी तलवार

Written by Gaurav Singh

बिना किसी सूचना के तीन साल गायब हैं दो शिक्षिकाएं, अब नौकरी पर लटकी तलवार

बेसिक शिक्षा विभाग ने मनमाने ढंग से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। BSA ने सोमवार को लगातार तीन सालों से गैरहाजिर चल रही दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है।

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने मनमाने ढंग से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए ने सोमवार को लगातार तीन सालों से गैरहाजिर चल रही दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है।

गोरखपुर के कैम्पियरगंज ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकदह में कार्यरत शिक्षिका नीलम वर्मा लगातार तीन वर्षों से अनुपस्थित चल रही है। 24 जून को इन्हें नोटिस जारी किया गया था। भरोहियां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झझवां में कार्यरत प्रतीक्षा ओझा विद्यालय में बिना किसी सूचना के जुलाई 2021 से लगातर अनुपस्थित चल रही है। दोनों शिक्षिकाओं को विभाग द्वारा बार- बार अनुपस्थित होने का कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।

जिसका दोनों में से किसी ने स्पष्टीकरण साक्ष्य प्रस्तुत नही किया। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को 12 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया गया है। अगर इस तारीख को ये उपस्थित नहीं हुईं तो दोनों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment