Technology news

योगी सरकार की बड़ी सौगात, किसान पंप कैनाल निर्माण, इतने गांवों को मिलेगा लाभ, जानें क्या है योजना 

Written by Gaurav Singh

योगी सरकार की बड़ी सौगात, किसान पंप कैनाल निर्माण, इतने गांवों को मिलेगा लाभ, जानें क्या है योजना

प्रदेश में सरयू नदी के किनारे रहने वाले किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ने पंप कैनाल निर्माण के लिए स्वीकृति देकर 24 गावों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया है। इससे 24 गावों के रहने वाले किसानों की हजारों एकड़ों की फसले अब जलमग्न हो गई है।

उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के किनारे रहने वाले तराई क्षेत्र के किसानों के लिए यूपी सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। यूपी सरकार ने किसानों के लिए पंप कैनाल बनाने की योजना को स्वीकृति दे दी है। इससे सरयू नदी किनारे रह रहे किसानों की फसलें अब जलमग्न नहीं होंगी। इससे फसल खराब नहीं होंगी। बता दें कि यूपी सरकार के इस फैसले से एक या दो नहीं कई गांवों को लाभ होगा।

कई गांवों को होगा लाभ

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, योगी सरकार ने ग्राम संड़री नैपुरा के करीब बनने वाले 16.91 करोड़ रुपये के पंप कैनाल को स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति के साथ सरकार ने इसके लिए धन का आवंटन भी कर दिया है। इससे एक या दो नहीं बल्कि पूरे 24 गांवों को इसका लाभ होगा। इन गांवों में बसने वाले किसानों की 60 हजार एकड़ से अधिक फसलें अब जलमग्न नहीं होगी। जिससे किसानों की फसलों को भी नुकसान नहीं होगा। बताया जा रहा है कि करीब 25 सालों से डेढ़ लाख से अधिक किसान पंप कैनाल की मांग कर रहे थे। उनकी इन मांगों और समस्याओं को सुनते हुए आखिरकार यूपी सरकार ने स्वीकृति दे दी है।

इस महीने बनकर होगा पंप स्टेशन तैयार

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, परियोजना के लिए स्वीकृति और धन मिलने के बाद पंपिंग स्टेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि ये स्टेशन हर हाल में दिसंबर 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक ने ये भी बताया कि पूर्व में पंप कैनाल के बनाने की मंजूरी मिली थी, लेकिन धनाभाव के कारण इसका निर्माण हो नहीं सका।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment