Weather today

Weather Update: यूपी में बारिश थमी पर कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी

Written by Gaurav Singh

Weather Update: यूपी में बारिश थमी पर कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी

यूपी में बारिश का कहर कुछ कम हुआ है। रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। बारिश तो थम गई पर राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ कहर बनकर टूट पड़ी है। कई गांव डूब गए। धान समेत सब्जियों की फसलें भी पानी से खराब हो गई हैं। उधर, लखीमपुर खीरी में बाढ़ के पानी में एक किशोरी और एक अधेड़ बह गए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तेज वर्षा के आसार नहीं हैं।

गोण्डा में घाघरा बढ़ी गोण्डा में घाघरा ने रौद्ररूप धारण कर लिया है। जिले के तीन दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ से घिर गए हैं। हालांकि प्रशासन ने सिर्फ 25 गांवों के बाढ़ से प्रभावित होने की बात कही है।

मुरादाबाद में घिरे कई गांव कोसी और रामगंगा के कहर से मुरादाबाद के पचास से ज्यादा गांव बाढ़ से घिरे हैं। सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। शनिवार को बारिश के चलते दृश्यता कम होने से लखनऊ से आने वाली फ्लाइट मुरादाबाद के बजाय पंतनगर में उतारी गई तो मुरादाबाद से जाने वाली फ्लाइट निरस्त करनी पड़ी।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment