Primary ka master

निपुण भारत मिशन डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से कराये जाने वाले आकलन के संबंध में।

Written by Gaurav Singh

निपुण भारत मिशन डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से कराये जाने वाले आकलन के संबंध में।

समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-*

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें । उक्त पत्र ईमेल द्वारा पूर्व में प्रेषित किया गया है ।

 

अवगत कराना है कि *शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन हेतु संशोधित लक्ष्य जारी किए गए हैं, जिसके क्रम में संशोधित शासनादेश जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है । उक्त के दृष्टिगत D El Ed प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन पूर्व निर्धारित तीन चरणों के स्थान पर अब केवल दो चरणों में अर्थात माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में किया जाना प्रस्तावित है ।*

*अतः अपने स्तर से सर्वसंबंधित को अवगत करने का कष्ट करें।*

 

*आज्ञा से,*

 

*महानिदेशक,*

 

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment