Uncategorized

School Viral Video: महिला टीचर का क्साल में सोते हुए वीडियो वायरल, खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

Written by Gaurav Singh

School Viral Video: महिला टीचर का क्साल में सोते हुए वीडियो वायरल, खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

School Viral Video: सरकारी स्कूल में टीचर के सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. 8 सेकंड के इस वीडियो में महिला टीचर क्साल में सो रही है. यह वीडियो दादरी ब्लॉक के कोट डेरिन गांव का है. महिला टीचर के आसपास बैठे बच्चे उनको हवा कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने शिक्षिका के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में सरकारी स्कूलों में लगातार बेहतर सुविधा और शिक्षा के लिए सरकार प्रयासरत है. ताकि बच्चों का भविष्य पढ़ाई के बाद उज्जवल हो सकें. लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कराने वाली शिक्षकों की लापरवाही के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. कभी सरकारी स्कूलों में बच्चों से साफ सफाई की जाती है तो कभी झाड़ू लगाया जाता है. कभी टीचर बच्चों को पढ़ाने की बजाय खुद स्कूलों में सोते हुए नजर आते हैं

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि सरकारी स्कूल में टीचर के सोने का वीडियो सामने आया है. जिसकी जानकारी उन्हें मीडिया के द्वारा प्राप्त हुई है. वीडियो के आधार पर मामले में उन्होंने दोषी अध्यापक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है. जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.शिक्षक की सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में टीचर के स्कूल में सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की आलोचनाएं की जा रही है. सरकारी स्कूलों में लगातार अच्छी पढ़ाई के दावे किए जाते हैं. बच्चों को मुफ्त किताबें और राशन दिया जाता है. ताकि वो अच्छी पढ़ाई कर सकें. लेकिन अध्यापकों के द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते प्रशासन व सरकार की किरकिरी हो रही है.

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment